थाने , रायगढ़ , कल्याण में इंद्रदेव मेहरबान , जनता परेशान।

थाने रायगढ़ कल्याण में भारी बारिश के कारण लोगों के बीच में अफरा-तफरी का माहौल लगातार हो रही बारिश के कारण उल्लास नदी अपना रुतबा दिखा रही है वही बदलापुर और अंबरनाथ के बीच दिनांक 19/ 7/ 2023 को पूरे दिन मुंबई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली लोकल सेवा ठप रही इसी कड़ी में ठाकुरली  से कल्याण आने के दरमियान पत्री पूल के पीछे कुछ लोगों के देखकर महिला ने भी लोकल से नीचे उतरा इसका नतीजा हुआ महिला का दूध मुहा बच्चा नाले में गिरा महाराष्ट्र शासन के द्वारा गुरुवार यानी 20/ /7/2023 थाने रायगढ़ के सभी स्कूलों को अवकाश घोषित किया गया उल्हासनगर में जगह-जगह पानी भरने के कारण उल्हासनगर महानगरपालिका की स्वच्छता विभाग की पोल खुली जहां 17 सेक्शन कार बाजार में घुटनों तक पानी का सामना करना पड़ा वही कईयों जगह पर लोग इस पानी में अपनी बाइक एवं कार्य को रहते हुए दिखाई दिए क्या उल्हासनगर महानगरपालिका के अधिकारी मानसून आने से पहले जो साफ सफाई का दावा करते हैं वह कोरी अफवाह साबित हुई इन महानगर पालिका के अधिकारी सिर्फ अपनी जेब कर्म करने के पीछे अनधिकृत बांधकाम एवं गरीब के हाथ गाड़ियों से तोर पानी करते हुए दिखाई देते हैं ना कि शहर के हित में आने वाले समय में अगर यही हालत रही तो वह दिन दूर नहीं की उल्हासनगर भी एक दरिया बन जाए हर नाले में कचरे भरे हुए हैं सफाई के नाम पर सिर्फ राजनेता अपनी फोटो खिंचवाने में लगे हुए रहते हैं और घड़ियाली आंसू बहाते हैं जब इन आम जनता को सोसाइटी में एवं घरों में पानी प्रवेश करती है तो यह लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए बढ़-चढ़कर के उल्लासनगर के नेता हिस्सा लेते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post