भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री के रैली में पत्रकार नहीं है सुरक्षित पत्रकारों के ऊपर बेरहमी से पीटाई की गई ?

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की रैली में एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल के पत्रकार की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

यूट्यूब न्यूज़ चैनल ‘मॉलिटिक्स’ के पत्रकार राघव त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि रैली के दौरान सवाल पूछे जाने से नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट की.

त्रिवेदी के मुताबिक़, वो दिल्ली से अमेठी और रायबरेली की ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए गए थे.

रविवार को वो रायबरेली में अमित शाह की रैली कवर करने पहुंचे.


राघव त्रिवेदी का दावा है कि रैली के दौरान कुछ महिलाओं ने उन्हें बताया कि उन्हें 100-100 रुपये देकर रैली में बुलाया गया है लेकिन जब इस बारे में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से सवाल किया तो उन्हें पीटा गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट के इस मामले पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है.

राजनीतिक दलों से लेकर पत्रकार और उनके संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है.

राघव त्रिवेदी ने एक्स पर अस्पताल का वीडियो रीपोस्ट किया है. इसमें वो स्ट्रेचर पर लेटे दर्द से कराहते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, ''बहुत मारा है. भीड़ ने मारा है. मैं रिपोर्ट कर रहा था. अमित शाह की रैली चल रही थी और लोग उठ-उठ कर जा रहे थे. मैं पूछने लगा कि लोग क्यों जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कैमरा बंद करो. इसके बाद 20-25 लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे पेट पर घूंसे मारने लगे. कम से कम डेढ़-दो सौ घूंसे मारे.''

उन्होंने बताया, ''इससे पहले मेरी रैली से बाहर कुछ महिलाओं से बातचीत हो रही थी. उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं कि हम क्यों आए. हमें प्रधान जी लाए हैं और सौ रुपये दिए हैं. हमने वहां बीजेपी के लोगों से पूछा कि क्या ये सच है. इस पर उन्होंने कहा कि तू रुक मैं आता हूं. और फिर मुझे मारने लगे. मुझे पेट में मारा गया. वो कह रहे थे कि ऐसे मारो कि निशान न दिखे

पत्रकार संगठनों और नेताओं ने की कार्रवाई की मांग ?

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग और स्थानीय अधिकारियों से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की अपील की है.

कांग्रेस की ओर से इस घटना पर ट्वीट कर लिखा गया, ''ये घटनाएं बता रही हैं कि बीजेपी के लोग सामने दिख रही हार से बौखला चुके हैं. अब अन्याय का अंत होने को है.''

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "पत्रकार को सिर्फ़ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने कुछ महिलाओं से बात की थी जो कह रही थीं कि सभा में आने के लिए उन्हें पैसे दिए गए. पूरे देश के मीडिया का मुंह बंद कर देने वाली भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं है कि उनके ख़िलाफ़ कहीं कोई आवाज़ उठे.''

गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने लिखा, ''राघव त्रिवेदी अमित शाह की रैली में आई महिलाओं से वह सवाल-जवाब कर रहे थे. महिलाओं ने बातचीत में बताया कि उन्हें रैली में आने के लिए पैसे दिए गए थे.''

"जिनका अस्तित्व ही झूठ की बुनियाद पर टिका हो उनको यह सच कैसे स्वीकार होता. इसलिए भाजपा के गुंडों ने उन्हें पीट दिया ताकि सच को छुपाया जा सके."

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, ''रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में निर्भीक पत्रकार राघव त्रिवेदी पर बीजेपी वालों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. अस्पताल में उनका उपचार हो रहा है, मैं उनसे मिलने जा रहा हूं. भाजपा में हार की बौखलाहट है. ज़बरदस्त है. भयभीत भाजपा पत्रकारों की पिटाई कर खीज उतार रही है.''






न्यूज़ पथ 24×7
संवाददाता, ऐ के चौधरी
मोबाइल ,9970701070
नई दिल्ली, 14/05//2024




Post a Comment

Previous Post Next Post