मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के बयान के बाद क्या कह रहे कुकी और मेताई समुदाय के लोग ।

मणिपुर की हिंसा में अब तक 60 हजार से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं । 
अमरेंद्र चौधरी 
न्यूज़ पथ संवाददाता

21/07/2023
.........................

 1. मणिपुर में 3 मई को कुकी  और मैंताई  समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई
२अब तक प्रदेश में हिंसा के करीब 5000 मामले दर्ज किए गए हैं इन घटनाओं में 142 अब तक जाने गई है
3.कांग्रेस का आरोप है कि ना तो केंद्र और ना ही राज्य सरकार स्थिति पर नियंत्रण कर पा रही है पार्टी पीएम मोदी पर मणिपुर मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगा रहे हैं
4. जुलाई 19 को दो  महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया यह घटना 4 मई की थी
5. इसके बाद 20 जुलाई को पीएम मोदी जी ने पहली बार मणिपुर मामले पर टिप्पणी की
6. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा
___________________________
मणिपुर में बीते ढाई महीने से जारी हिंसा के बीच शायद ही कोई दिन रहा हो जब इस राज्य के किस इलाके से हिंसक झड़प हत्या या गजनी जैसे खबरें दिल्ली तक नहीं पहुंची हो
लेकिन बुधवार को दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इस तरह फैला कि मणिपुर में हो रही हिंसा की गूंज वहां से 2500 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली में पूरे दिन सुनाई पड़ती रही गुरुवार को पहले पीएम मोदी ने इस हिंसा के शुरू होने के बाद से अब तक का अपना पहला बयान दिया और फिर देश के सर्वोच्च अदालत ने इस पर सख्त टिप्पणी की
पहले से ही मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रहे विपक्षी पार्टियों ने वीडियो सामने आने के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमले और तेज कर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मई महीने में ही मणिपुर का दौरा किया था और इसके बाद इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन सवाल पूछा जा रहा है कि हिंसा शुरू होने के बाद से पीएम मोदी ने अभी तक मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूछा है कि अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है वीडियो वायरल होने के अगले दिन यानी गुरुवार को संसद परिसर में पीएम मोदी ने कहा मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है यह घटना शर्मसार करने वाली है पाप करने वाले कितने हैं कौन है वह अपनी जगह है पर बेज्जती पूरे देश की हो रही है प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर मणिपुर हिंसा की आग में जल रहे कुकी और मेताई समुदाय का क्या कहना है और क्या इस बयान से जमीनी स्तर पर कोई फर्क देखने को मिला मिलेगा 


मणिपुर में हिंसा की आग कब बुझेगी पर
21 जुलाई 2023
न्यूज़ पथ संवाददाता
अमरेंद्र कुमार चौधरी

Post a Comment

Previous Post Next Post