।। कब तक आस लगा ओ गी तुम बिके हुए अखबारों से।
।।कैसी रक्षा मांग रहे हो दुशासन दरबारों से।
स्वयं ही जो लज्जा हिन पड़े हैं। वह क्या लाज बचाएंगे।।
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब ना कोई गोविंद आएंगे।।
पहले केवल अंधा राजा ।अब गूंगा बहरा भी है। जनता के हॉट सील दिए अब कानों पर पहरा भी है।।तुम ही कहो अर्ज तुम्हारे किसको क्या समझायेंगे।।सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब ना कोई गोविंद आएंगे।।
इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा नरेंद्र मोदी जी के राज्य में यह कविता लगातार दिन प्रतिदिन चरितार्थ होती आ रही है
2019 से पहले पूरे भारत में मोदी जी के भक्तों ने यह नारा देते थे बहुत हो गया नारी पर अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार।।
आधी आबादी भारत देश के बेटियों के लिए यह नारा मोदी जी ने अपने भक्तों से खूब लगवाया
मोदी जी का चुनावों में एक ही नारा था कि हमारे देश की बेटियों के लिए सुरक्षा,सशक्तिकरण, समानता,के लिए मोदी जी का यह नारा था बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ इन्हीं नारों पर मोदी जी ने सत्ता और सियासत की इमारत खरा कि मोदी जी ने सिंहासन टिका हुआ है जोआज भारत की महिला चित्कार कर रही है अपनी अस्मिता और अपने सम्मान के लिए याद रखिएगा मोदी जी उनकी चित्कार से उनकी हाय से उनकी बद्दुआ से बस अब आप का सिंहासन डोलने वाला ही है ?
दुख होता है आज पूरी भारत वर्ष की महिला को आज पूरे भारतवर्ष की महिला पूछना चाहती है संसद भवन परिसर में 36 सेकंड मे नरेंद्र मोदी जी ने बोला उसमें नरेंद्र मोदी जी के चेहरे पर पीड़ा एवं दुख का भाव नजर आ रहा था आपके चेहरे पर सिर्फ कुटिल राजनीति के भाव थे आपके मन वचन वाणी में केवल ओछी राजनीति थी जिम्मेदारी लेने की वजह आपने राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर छींटाकशी करते रहे पूरे भारतवर्ष की महिला जानना चाहती है 36 सेकंड के प्रेस संबोधन मैं ने जो आप समय दिया आप ने 1 मिनट के लिए समय नहीं दे पाए मणिपुर के लिए आपने यह क्यों नहीं बताया जो मणिपुर के मुख्यमंत्री बर्खास्त किया जाएगा आपने यह क्यों नहीं बोला 77 दिन होने के बावजूद एक भी खूंखार अपराधी को क्यों नहीं पकड़ा गया क्यों नहीं बोला की मणिपुर की महिलाएं और देश की महिला सुरक्षित महसूस कर सके,?
जुनून सच बताने की की
न्यूज़ पथ 24×7 ।संवाददाता ए के चौधरी
27 जुलाई 2023
मोबाइल नं 9970701070