इसरो को चंद्रयान-3 के रोवर पर मौजूद उपकरण के ज़रिए कई अहम जानकारियां पता चली हैं. इसरो के अनुसार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सल्फर, ऑक्सीजन समेत कई पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.
इसरो ने मंगलवार शाम बयान जारी कर कहा, "शुरुआती एनालिसिस में चांद की सतह पर अल्युमिनियम, सल्फर, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम और टाइटेनियम की मौजूदगी की पुष्टि हुई है."
इसरो ने कहा कि आगे की जांच में वहां मैगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन की मौजूदगी की जानकारी मिली है. हाइड्रोजन की मौजूदगी को लेकर पड़ताल जारी है.
इससे पहले चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजे गए भारत के चंद्रयान मिशन के रोवर 'प्रज्ञान' ने पृथ्वी पर रहने वालों के लिए संदेश भेजा है.
इस संदेश में प्रज्ञान ने बताया है कि वो और उसका दोस्त विक्रम (लैंडर) दोनों ही फिलहाल अच्छे हैं.
भारत ने 23 अगस्त को चंद्रयान-3 अभियान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारकर इतिहास रच दिया. साउथ पोल पर उतरने वाला भारत पहला देश है.
29 अगस्त 2023
न्यूज़ पथ 24,×7
संवाददाता, ए के चौधरी ,(नई दिल्ली)
मोबाइल नंबर, 9970701070